(उज्जैन)शाही ठाठ से निकली अगहन मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी

  • 04-Dec-23 12:00 AM

उज्जैन 4 दिसंबर (आरएनएस)। श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान श्री महाकालेश्वर की अगहन माह की पहली व कार्तिक- अगहन माह की तीसरी सवारी सोमवार को सायं 4 बजे निकली। भगवान चंद्रमौलेश्वर प्रजा का हाल जानने के लिए चांदी की पालकी में नगर भ्रमण पर निकलते है। सवारी निकलने के पूर्व सभामंडप में भगवान चंद्रमौलेश्वर स्वरूप का पूजन-अर्चन किया गया।श्री महाकालेश्वर मंदिर परंपरा अनुसार भगवान महाकाल की सवारी कार्तिक-अगहन माह में भी निकलती है। सवारी निकलने के पूर्व सभामंडप में भगवान महाकाल का पूजन मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने किया। इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची। यहां पर भगवान महाकाल को सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सलामी दी।यहां से सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंची। यहां शिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का अभिषेक के उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी के साथ सबसे आगे तोपची, पुलिस बैण्ड, घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान, भजन मंडली के सदस्य रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment