(उज्जैन)सड़क पर नीलगाय आने से एंबुलेंस पलटी,हादसे के दौरान गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म
- 24-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन 24 अगस्त (आरएनएस)।जिले के घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ोद से शनिवार रात गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक नीलगाय आ जाने से एम्बुलेंस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में झटका लगने के कारण गर्भवती महिला की मौके पर ही डिलीवरी हो गई। आशा कार्यकर्ता की मदद से प्रसव कराया गया और बाद में राहगीरों की सहायता से प्रसूता और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया पहुंचाया गया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।जानकारी के मुताबिक, बिछड़ोद निवासी किरण पति शुभम बरगंड़ा (24) को शनिवार रात करीब 11:30 बजे एम्बुलेंस से घट्टिया स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। नजरपुर–बिछड़ोद के बीच गडरौली फंटा के पास अचानक नीलगाय आने से एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में उस समय गर्भवती महिला के साथ उसकी मां और आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं। हादसे के बाद आशा कार्यकर्ता ने मौके पर ही प्रसव कराया।राहगीरों की मदद से मां और नवजात को दूसरी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ. अनुज शाल्य ने डॉ. प्रियांक चौहान को अस्पताल में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यहां दोनों का उपचार किया गया और डॉक्टरों ने बताया कि प्रसूता और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।हादसे में गर्भवती की मां घायल हुई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रविवार सुबह उज्जैन रेफर किया गया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य मौजूद न होने से प्रसूता और नवजात को भी मां के साथ चरक अस्पताल भेजा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...