(उज्जैन)सागर के श्रमिक की सर्पदंश से मौत

  • 29-Sep-25 12:00 AM

उज्जैन, आरएनएस, 29, सितम्बर। सोयाबीन काटते वक्त एक श्रमिक को सांप ने डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम तिलकराम पिता लक्ष्मण उम्र 28 साल निवासी सागर है। तिलक राम अपने करीब 15 साथियों के साथ सोयाबीन कटाई के लिए आया हुआ था। रविवार दोपहर को ये लोग नलखेड़ा के पास ग्राम बिसैली में सोयाबीन काट रहे थे। तभी तिलकराज को सांप ने डंस लिया। उसे तुरंत चरक अस्पताल लाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment