(उज्जैन)सिंहस्थ के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध,पानी में खड़े होकर किसानों ने किया प्रदर्शन

  • 18-Aug-25 12:00 AM

उज्जैन 18 अगस्त (आरएनएस)। सिंहस्थ महापर्व के लिए स्थायी कुंभ नगरी बनाने का विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर किसानों ने रविवार को चक्रतीर्थ श्मशान घाट में पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आगर रोड पर चक्काजाम भी किया।किसानों का कहना है कि वे सिंहस्थ के लिए स्थायी रूप से जमीन देने को तैयार नहीं है। वे जमीन अधिग्रहण पुरानी योजना के तहत करने की मांग कर रहे थे। प्रशासन की काफी समझाइश के बाद वे माने और प्रदर्शन खत्म किया।बता दें कि 2028 सिंहस्थ को लेकर उज्जैन में 2378 हेक्टेयर जमीन पर कुंभ नगरी बसाई जाएगी। इसे लेकर सरकार जमीन अधिग्रहण कर रही है।किसानों का कहना है कि कुंभ के लिए जमीन देंगे, लेकिन स्थायी रूप से नहीं देना चाहते हैं। अधिकांश किसानों के पास कम जमीन है। ऐसे में जमीन अधिग्रहण होने से उनके पास कुछ नहीं बचेगा। जमीन अधिग्रहण की नई योजना में जमीन अधिग्रहण से किसान बर्बाद हो जाएंगे। आंदोलन करने वाले सभी किसान सिंहस्थ भूमि से जुड़े गांवों के हैं।रविवार को किसान रामघाट पर जल सत्याग्रह करने वाले थे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सभी घाटों के रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए। जिससे किसान और आम श्रद्धालु भी घाटों पर नहीं जा सके। पुलिस की सख्ती के बाद किसान दो धड़ों में बंट गए। एक धड़ा चकमा देकर बडऩगर पुल के दूसरी ओर शिप्रा के चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर पहुंच गया और पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment