(उज्जैन)सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, बोरियां सड़क बिखरी,ड्राइवर समेत दो लोग घायल

  • 02-Jul-25 12:00 AM

उज्जैन 2 जुलाई (आरएनएस)।जिले की तराना तहसील के ग्राम बंजारी के पास मंगलवार दोपहर सीमेंट से भरा ट्रक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार दो लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इनका इलाज जारी है।अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक भगवान दास बैरागी के अनुसार, घायल विदिशा जिले के रहने वाले हैं। ट्रक चालक राकेश के सिर में गंभीर चोट आई है। उनके साथी जितेंद्र के पैर में फ्रैक्चर हुआ है।ट्रक धार जिले के मनावर से अशोकनगर सीमेंट ले जा रहा था। ग्राम बंजारी के पास अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। इससे ट्रक में लदी सीमेंट की बोरियां सड़क पर बिखर गईं।पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। इससे रोड पर वाहनों की कतार लग गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment