(उज्जैन)स्कूटी पर ले जा रहा था शराब, पकड़ाया
- 21-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 21, सितम्बर। भाटपचलाना पुलिस ने स्कूटी पर शराब ले जाते हुए धार जिले के बदनावर के व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने उससे स्कूटर व शराब सहित सवा लाख का माल जब्त किया है।भाटपचलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस जुपिटर स्कूटी पर बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां लेकर रुणीजा की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौधरी ने उसे रोककर तलाशी ली तो स्कूटी से 5 पेटी बीयर (120 बोतलें) और 70 क्वार्टर देशी प्लेन व मसाला शराब मिली। कुल मिलाकर, 52.20 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। आरोपी मुकेश पिता कालू निनामा, निवासी बदनावर, जिला धार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...