(उज्जैन) प्रेम प्रसंग के चलते युवक को घर में बंद कर पीटा
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 24, जुलाई। नागझिरी क्षेत्र में अपनी नाती से प्रेम प्रसंग के नाते नाना और मामा ने युवक को घर में बंद कर जमकर पीटा। घायल चरक अस्पताल में भर्ती है। उसने नागझिरी थाने में शिकायत की है। घायल का नाम अमित पिता हरिशंकर खत्री (25) निवासी इंदिरानगर (नागझिरी) है। उसने बताया कि इंदौर में रहने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग है।बुधवार को युवती उज्जैन आई थी और उसके घर पहुंच गई। इसकी जानकारी जब उसी क्षेत्र में रहने वाले उसके नाना और मामा को लगी तो दोनों अमित के घर पहुंचे और बहला-फुसलाकर उसे नाना के घर ले आए और वहां बांधकर जमकर पीटा। इससे अमित को सिर व अन्य जगह चोट लगी। अमित ने नागझिरी थाने में शिकायत की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...