(उज्जैन) भाजपा नेता ने पूर्व सेनिक से मारपीट की, कट्टा अड़ाया
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन,19 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा नेता, ओम मेघवंशी और उसके बेटों ने कट्टा अड़ाकर एक पूर्व सैनिक से मारपीट की और फरार हो गए। ओम मेघवंशी ने इंदौर रोड पर शांति पैलेस चौराहे से मंगलवार रात दब बजे बेटे सागर, राज, भतीजे अविनाश व विनय के साथ गुजर रहा था। तभी उन्होंने अचानक गाड़ी रोक दी। इससे पीछे आ रहे दंपति गिरते-गिरते बचे। दंपति ने विरोध बताया तो सागर मारपीट पर उतर आया। विद्यापति नगर निवासी पूर्व सैनिक विशाल जोशी ने बीच बचाव किया तो ओम ने उन पर कट्टा तान कर साथियों के साथ मारपीट की। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...