(उज्जैन) महाकाल मंदिर में एक साल से चांदी के सिक्कों का विक्रय बंद
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन,17 अक्टूबर (आरएनएस)। ज्योर्तिलिंग महाकाल मंदिर में बीते एक साल से अघोषित रूप से चांदी के सिक्कों का विक्रय बंद कर िदया गया है। श्रद्धालु परिसर स्थित काउंटरों पर सिक्के खरीदने पहुंच रहे हैं, लेकिन सिक्कों की उपलब्धता नहीं होने से मायूस होकर लौट रहे हैं। बता दें पग्रतिवर्ष नवरात्र से लेकर दीपावली तक महाकाल मंदिर के सिक्कों की मांग अधिक रहती है। दश्ेाभर से श्रद्धालु धनत्रयोदशी एवं दीपावली पर पूजन के लिए सिक्के खरीदकर ले जाते हैं। लेकिन नवरात्र से दीपावली तक इनकी मांगिि धक रहती है। इस बार भी नवरात्र शुरु होने के साथ श्रद्धालु मंदिर में सिक्के खरीदने पहुंचने लगे हैं लेकिन सिक्के उपलब्ध नहीं होने से कर्मचारी भक्तों को खाली हाथ लौटा रहे हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...