(उज्जैन) रफ्तार का कहर, कार ने इंदौर के बाइक सवारों को टक्कर मारी, दो लोग घायल
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
एक युवक के पैर में फ्रैक्चर, दूसरे को भी पैर में चोटउज्जैन, आरएनएस, 18, जुलाई। बीती रात इंदौर रोड स्थित मेघदूत ढाबे के सामने तेज रफ्तार कार ने कहर मचा दिया। उसने बाइक सवार दो युवकों को जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे एक युवक को पैर फै्रक्चर हो गया तो दूसरे को भी पैर में चोट लगी है। चरक अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।घायलों के नाम अमित पिता पूनमचंद चौधरी और महेंद्र पिता मिश्रीलाल चौरसिया दोनों निवासी मोती तबेला (इंदौर) हैं। उन्होंने बताया कि वह इंदौर रोड पर बन रहे रेडिसन होटल में काम करते हैं और रात करीब 11.30 बजे मेघदूत के सामने से गुजर रहे थे तभी वहां तेज रफ्तार से आई कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों दूर जा गिरे। दोनों घायलों को तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया गया जहां महेंद्र के पैर में फ्रैक्चर है और अमित को भी पैर में ही गंभीर चोट आई है। अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...