(उज्जैन) 72 साल के पिता ने शराबी बेटे पर चाकू से किए दस वार

  • 05-Oct-23 12:00 AM

उज्जैन,05 अक्टूबर (आरएनएस)। शराबी पुत्र की हरकतों से त्रस्त 72 साल के पिता ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ दस से ज्यादा वार किए। लहूलुहान पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया। घटना गम रात की है। ऋषि नगर में सेवानिवृत्त अशोक शर्मा (72) अपने पुत्र विनीत शर्मा (42) के साथ रहते हैं। पुत्र काम-धंधा नहीं करता और शराब पीने का आदी है। गतरात वह शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता से विवाद करने लगा। आए दिन की हरकतों से परेशान पिता ने रसोई में रखे चाकू से दस से 12 वार कर दिए। घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर टीआई योगेंद्र यादव के साथ पुलिस बल पहुंचा और जांच शुरु कर दी। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment