(उज्जैन)105 साइलेंसर पर चला रोड रोलर

  • 04-Apr-25 12:00 AM

उज्जैन 4 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलेट जैसी महंगी गाडिय़ों में लगने वाले साइलेंसर को जब्त कर उन पर रोड रोलर चलवा दिया। गुरुवार को टॉवर चौक पर हुई कार्रवाई में एडिशनल एसपी खुद रोड रोलर पर बैठे और 105 हूटर और साइलेंसर पर रोलर चढ़वाकर आवाज निकालने वाले हुड़दंगियों के साइलेंसर को नष्ट कर दिया।एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा बाइकर्स को लेकर चल रहे अभियान में चेकिंग के दौरान करीब 105 गाडिय़ों से हूटर और साइलेंसर जब्त किये गए थे, ये सभी साइलेंसर महंगी बाइक में लगे थे। जिन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा था। सभी गाडिय़ों में लगे साइलेंसर से तेज आवाज निकलती थी जिससे रोड पर चलने वाले लोग परेशान होते थे। सभी साइलेंसर और हूटर को आज टॉवर चौक पर सड़क पर रख कर उस पर रोलर चढ़ावा दिया गया।इन साइलेंसर की कीमत 15 हजार से लेकर 80 हजार तक की है। पुलिस की कार्रवाई में करीब 12 लाख रुपए के साइलेंसर को रोलर से नष्ट किया गया है।शहर की सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले युवक महंगी मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवा कर उसमें महंगे साइलेंसर लगवा कर शहर में साइलेंसर से फायर की आवाज निकाल कर लोगों को परेशान करते थे। ऐसे सभी 105 वाहनों चालकों से पुलिस ने बीते तीन माह में चेकिंग के दौरान इन्हे जब्त किया। जब्ती के दौरान सभी को 1 हजार रुपए के चालान बनाकर उनकी गाडिय़ों में थाने पर ही नया साइलेंसर लगाया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment