(उज्जैन)45 करोड़ रुपयों से बनेंगे पुल
- 01-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन, आरएनएस, 01, अप्रैल।अप्रैल माह आरंभ हो गया है। उज्जैन के लिए यह खुशियों से भरा (फुल) है, क्योंकि 45 करोड़ रुपयों से शिप्रा नदी पर पुल बनाने के रास्ते साफ हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर लगा दिए हैं, जो इसी माह खुल जाएंगे। इससे अंगारेश्वर मंदिर और सिद्धवट तथा राणो जी की छतरी से रणजीत हनुमान मंदिर पुल द्वारा जुड़ जाएंगे। नृसिंह घाट पुल के समानांतर नया पुल बनाने के लिए भी टेंडर लगा दिया गया है।सिंहस्थ 2028 को देखते हुए लोक निर्माण विभाग सेतु ने शिप्रा नदी पर पुल बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 करोड़ 86 लाख रुपयों से तीन ब्रिज बनाने का ज्वाइंट टेंडर लगाया है। इसमें शिप्रा नदी पर अंगारेश्वर मंदिर और सिद्धवट के बीच पुल, पिपलीनाका और भैरवगढ़ के बीच पुल तथा नृसिंह घाट के प्रस्तावित पुल शामिल किए गए हैं। अप्रैल अंत में ये टेंडर खुल सकेंगे।पुल की योजनाएं, एक क्लिक1. राणो जी की छतरी से रणजीत हनुमान मंदिर की ओर फोरलेन ब्रिज की योजना है। यह सबसे पहले बन सकता क्योंकि यहां नदी में पानी बहुत कम है। 150 मीटर इसकी लंबाई होगी और सेंट्रल लाइटिंग का प्रावधान रहेगा। सिंहस्थ के समय सेंट्रल लाइटिंग की जा सकेगी। यह गोनसा में निर्माणाधीन नए हैलीपेड से जुड़ेगा।2. अंगारेश्वर मंदिर से सिद्धवट के बीच 100 मीटर (328 फीट) लंबा ब्रिज बनेगा। इसकी चौड़ाई 40 फीट (12 मीटर) प्रस्तावित है। इससे लोग अंगारेश्वर मंदिर से सीधे सिद्धवट (भैरवगढ़) की ओर आ जा सकेंगे।3. वर्तमान में नृसिंह घाट से दत्त अखाड़ा की ओर ब्रिज बना हुआ है। इसके पैरेलल नया ब्रिज बनाने की योजना है।सिंहस्थ योजना के अंतर्गत शिप्रा नदी पर पुल बनाने की योजना चल रही है। निर्माण एजेंसी तय होने पर काम शुरू हो सकेंगे। अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।-पीएस पंत, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग सेतु
Related Articles
Comments
- No Comments...