(उत्तरकाशी)उत्तरकाशी में मिट्टी कलश हरी झंडी दिखाकर किए रवाना

  • 27-Oct-23 12:00 AM

उत्तरकाशी 27 अक्टूबर (आरएनएस)। आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर से प्रत्येक ग्राम पंचायतों से एकत्रित किये गये मिट्टी कलश को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रूहेला ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर कलश को राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून के लिए रवाना किया। इससे पूर्व जनपद के सभी 508 ग्राम पंचायतों की मिट्टी को प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एकत्रित किया गया, जहां से उन्हें कलश में भरकर बीते 25 अक्तूबर को जनपद स्तर के लिए रवाना किया गया। राज्य स्तर पर संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में 28 एवं 29 अक्तूबर को सम्मान के साथ जनपदों से आये कलशों को एकत्रित कर 30 अक्तूबर को जनपदों के कलशों को राष्ट्रीय स्तर नई दिल्ली के लिए रवाना किया जायेगा। शहीदों की मिट्टी से भरे कलशों को राज्य स्तर पर पहुंचाने की व्यवस्था युवा कल्याण विभाग की है। जिसके लिए विभाग ने प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक युवक मंगल दल के पदाधिकारी तथा नगर क्षेत्र से पीआरडी स्वयं सेवकों की व्यवस्था की, जो कलश को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचायेंगे।इस मौके पर प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, सीडीओ गौरव कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, ईओ पालिका एसके चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली, मानवेन्द्र राणा, प्रकाश भण्डारी, लोकेन्द्र नेगी आदि थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment