(उत्तरकाशी)ऊखीमठ तहसील दिवस में 17 शिकायतें हुईं हल

  • 01-Oct-24 12:00 AM

उत्तरकाशी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जन समस्याओं के निस्तारण के लिए ऊखीमठ में मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें 36 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 17 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने भीमबली से गरुड़चट्टी तक नया रास्ता निर्माण करने की मांग की। मक्कू के प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने देहरादून, ऋषिकेश से तृतीय केदार शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ तक परिवहन विभाग की बस सेवा संचालित करने तथा राजकीय इंटर कॉलेज मक्कू को परिषदीय परीक्षा केंद्र यथावत रखने की मांग की। किमांणा के प्रधान संदीप सिंह पुष्पवान ने ऊखीमठ-किमांणा मोटर मार्ग से मनसूना मदमहेश्वर जाने वाले वाहनों के लिए ऊखीमठ बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए जिला योजना से बाईपास मार्ग का आंगणन गठित करने की मांग की। राज्य आंदोलनकारी कुंवर सिंह रावत ने आपदा से क्षतिग्रस्त केदारनाथ फाटा बडासू मार्ग के पुन: संचालन करने की मांग की। निवर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत ऊखीमठ विजय राणा ने पशु चिकित्सालय निर्माण सहित नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक आदि समस्या से अवगत कराया। पूर्व प्रधान शशि सेमवाल ने जल जीवन मिशन में पाइप लाइनों में लापरवाही बरतने तथा ताला-दुर्गाधार मोटर पुल का ट्रीटमेंट करने की मांग की। ऊखीमठ निवासी महावीर सिंह ने पठाली-पल्द्वाड़ी मोटर मार्ग पर पुल के पिलरों का भरान करने तोणीधार-पैलिंग मोटर मार्ग के तीन स्थानों पर आरसीसी करवाने तथा ऊखीमठ बाजार में पानी की समस्या से अवगत कराया। पठाली निवासी प्रहलाद सिंह राणा ने थाने से लेकर पोस्ट आफिस ऊखीमठ तक नाली का सुधारीकरण करने की मांग की। खडिय़ा, खाट, बड़ासू, मैखंडा जामू गांवों के प्रतिनिधियों द्वारा नागताल झील के सौंदर्याकरण एवं कैट प्लान में विकास कार्य करवाए जाने की मांग की। नगर व्यापार मंडल ऊखीमठ के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत में मंदिर मार्ग बाजार स्थित गदेरे पर सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उन समस्याओं का यथाशीघ्र समयावधि में निस्तारण करें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्वेता पांडेय, कनिष्ठ उप प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment