(उत्तरकाशी)घोड़ों की मौत पर मुआवजे की मांग

  • 01-Oct-24 12:00 AM

उत्तरकाशी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। मोरी विकासखंड के सीमांत गांव लिवाड़ी के भेड़ पालकों के गत 25 सितम्बर को भारी अतिवृष्टि व भूधंसाव की चपेट में आने से 10 घोड़ों की मौत हो गई। लिवाडी गांव के नत्थी सिंह ने मोरी तहसीलदार को पत्र लिखकर अवगत कराया कि गत 25 सितम्बर को लिवाड़ी के पाटा बुग्याल में 10 घोड़ों की मौत हुई है। जिसमें नत्थी सिंह, राम सिंह, गंगा सिंह, प्रबल सिंह एवं किशन सिंह आदि के घोड़े शामिल है। ग्रामीणों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर तहसीलदार मोरी ने राजस्व उप निरीक्षक फिताड़ी को जांच आख्या के निर्देश दिए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment