(उत्तरकाशी)पुरोला में तहसील दिवस पर 129 शिकायतें दर्ज

  • 03-Jun-25 12:00 AM

उत्तरकाशी 3 जून (आरएनएस)। पुरोला में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में जिलास्तरीय अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिसमें सड़क, पुल, सिंचाई नहर, गुल, पेयजल, विद्युत प्रतिकर आदि मामलों को लेकर 129 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मंगलवार को जनसमस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान को लेकर पुरोला में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल की उपस्थिति और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचे। चन्देली के पास स्थित पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की करीब 100 नाली कृषि भूमि प्रभावित हो रही है। इस पर बलदेव सिंह रावत द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने और पुल को निष्प्रयोज्य घोषित करने के निर्देश दिए। लोनिवि की पुरानी कॉलोनी क्षेत्र में पैदल पुल निर्माण हेतु आगणन प्रस्तुत करने को कहा। रौन गांव निवासी घनश्याम बिजल्वाण द्वारा रौन से गुंदियाट गांव तक के कमलेश्वर पैदल मार्ग में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम पुरोला को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। छाड़ा निवासी सुकेशी देवी ने अपने घर में पेयजल संयोजन न होने की गंभीर समस्या रखी। मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को निर्देश देते हुए कहा कि मंगलवार शाम तक संबंधित लाभार्थी को पेयजल संयोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तहसील दिवस में सीडीओ एसएल सेमवाल, सीएमओ डॉ. बीएस रावत, डीएफओ निधि सेमवाल, एसडीएम मुकेश चन्द्र रमोला, सीईओ अमित कोटियाल, पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल, प्रशासक बचन पंवार, पूर्व विधायक माल चंद, मंडल अध्यक्ष भाजपा रामचन्द्र पंवार, ईई लोनिवि बलराम, पीएमजीएसवाई राजकुमार, जल संस्थान देवराज तोमर, सिंचाई पन्ना लाल, थानाध्यक्ष मोहन कठैत आदि थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment