(उत्तरकाशी)विपिन के स्पेशल ऑफिसर आईटी पद पर चयन से खुशी

  • 03-Jun-25 12:00 AM

उत्तरकाशी 3 जून (आरएनएस)। चिन्याली गांव के विपिन चंद रमोला ने भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन की परीक्षा पास कर स्पेशल ऑफिसर आईटी के पद पर चयन हुआ है। विपिन इस सफलता पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई है। बता दें कि विपिन चंद रमोला ने हाईस्कूल की परीक्षा मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ से और इंटरमीडिएट संत कबीर नगर एकेडमी देहरादून से किया। इसके बाद बीटेक सीएस देहरादून से डिग्री हासिल की। विपिन ने पहली बार परीक्षा उत्तीर्ण की। नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली, पूर्व पालिकाध्यक्ष शूरवीर रांगड़ सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने विपिन को बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment