(उत्तरकाशी)सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याएं हल हों
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
उत्तरकाशी 3 जून (आरएनएस)। पुरोला में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपा। संघ ने नई ई-पॉस मशीनों में आ रही तकनीकी खामियों, गोदामों की स्थिति, किराए और लंबित भुगतानों जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर समाधान की मांग की है। संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह राणा ने बताया कि नई ई-पॉस मशीनों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे से जोडऩे के कारण राशन वितरण में देरी हो सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन मशीनों को संचालित करने में कम से कम दो व्यक्तियों की आवश्यकता होगी, जिससे विक्रेताओं पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा।विक्रेताओं ने यह भी बताया कि 90 प्रतिशत दुकानों में बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे मशीन और कांटे चार्ज करना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में यह समस्या और भी गंभीर है। साथ ही, दुकानों में चूहों की समस्या के कारण उपकरणों के रखरखाव में भी परेशानी होती है। संघ ने गोदाम और दुकानों के किराए में वृद्धि, सरकारी स्टेशनरी और रजिस्टर उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में यशवीर सिंह राणा, दर्मियान भंडारी, वीरेन्द्र सिंह, सुनील, यशवंत और जयेंद्र सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे। संघ ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...