(उत्तरकाशी) टीकाकरण के लिए एएनएम और आशा कार्यकर्ता बहा रहे पसीना
- 18-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
उत्तरकाशी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड के जखोल स्थित एएनएम सब सेंटर के कर्मचारी और आशा वर्कर जान जोखिम में डालकर करीब सात से आठ किमी की दूरी तय कर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान जंगल के रास्तों से कई बार जंगली जानवरों का भय बना रहता है। वहीं टीकाकरण के कार्य में एएनएम कर्मियों के साथ पूरा साथ निभा रही आशा वर्करों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है।मोरी के जखोल एएनएम सब सेंटर की एएनएम लक्ष्मी कठैत सहित आशा सुलभ कतरी, कविता नौटियाल और अतरी देवी ने बताया कि वे क्षेत्र के दूरस्थ गांव में टीकाकरण के लिए करीब सात से आठ किमी की पैदल दूरी तय कर रही हैं। वहीं मानसून सीजन में यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जंगलों के बीच से आवाजाही करने को मजबूर हैं। इससे वहां पर जंगली जानवरों और अनहोनी का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके केंद्र में क्षेत्र के 12 गांव आते हैं। इनमें से सावणी, सटुड़ी और धारा गांव पहुंचने के लिए उन्हें करीब सात किमी की पैदल दूरी तय करती पड़ती है। एक ओर लोग इन विषम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं तो वहीं टीकाकरण अभियान में कार्य कर रही आशा वर्कर को तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है। इससक उनके सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...