(उत्तरकाशी) मनेरा में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

  • 17-Nov-24 12:00 AM

उत्तरकाशी, 17 नवम्बर (आरएनएस) । मनेरा स्टेडियम में रविवार को खेल महाकुम्भ 2024 की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने अण्डर 14 आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं की 60 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अण्डर 14 आयुवर्ग की 60 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में कबीर और बालिका वर्ग में प्रिया जीती। प्रतियोगिता आगामी 24 नवंबर तक चलेगी। इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि खेल महाकुम्भ न्याय पंचायत स्तर शुरू हुआ है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच मिला है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करें। प्रमुख क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी विनीता रावत ने भी खेलों के महत्व की जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम देवानन्द शर्मा, पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा जगमोहन रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, अध्यक्ष जिला युवक समिति आजाद डिमरी, जिला महामंत्री भाजपा श्यालिकराम भट्ट, देशराज बिष्ट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजीत पंवार, पूर्व सभासद महावीर चौहान, रामान्द भट्ट, मनोज चौहान, मनोज राणा, मनमोहन गुसांई, विनोद चौहान, राजवीर चौहान आदि थे।प्रतिभागी को मिलेगी 800, 600 और 400 रुपये की नगद धनराशिजिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने कहा कि खेल महाकुम्भ की शुरुआत इस वर्ष 18 अक्तूबर से न्याय पंचायत स्तर पर हुई। कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में अण्डर 14, 17, 20 एवं 23 बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को न्याय पंचायत स्तर पर क्रमश: 300, 200 तथा 150 तथा विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमश: 500, 400 एवं 300 तथा जनपद स्तर पर प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमश: 800, 600, 400 की नगद धनराशि उनके बैंक खाते में भुगतान की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment