(उत्तरकाशी) लखवाड़ बांध प्रभावितों ने दी आंदोलन की चेतावनी

  • 18-Oct-25 12:00 AM

उत्तरकाशी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकारों और बेरोजगार युवाओं ने बंदरकोट में बैठक कर प्रभावितों की मांगों पर चर्चा की। प्रभावितों ने परिसंपत्तियों का मुआवजा और रोजगार नहीं दिए जाने पर आक्रोश जताया। शीघ्र मांगों का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।सरतली के जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत की अध्यक्षता में यमुना पुल के समीप बंदरकोट में संपन्न बैठक में बांध प्रभावित काश्तकारों और बेरोजगार युवाओं ने कहा कि वे लंबे समय परिसंपत्तियों का भुगतान व परियोजना में रोजगार देने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और बांध निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारी उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं।जिला पंचायत सदस्य रावत ने कहा कि 22 अक्तूबर को बांध प्रभावितों संघर्ष समिति, बेरोजगार युवाओं, काश्तकारों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक होगी। सरदार सिंह मल्ल ने कहा कि बांध प्रभावितों को घराट, छानियों, फलदार पेड़, खेत, खलियान सहित अन्य परिसंपत्तियों का पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया है।उन्होंने ग्रामीणों से अपनी परिसंपत्तियों की सूची तैयार करने को कहा। बांध प्रभावितों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। बैठक में महिपाल सजवाण, राजेश सजवाण, सुरेश रावत, विनोद राणा, आनंद रावत, महेंद्र सिंह पुंडीर, टीकम तोमर, सचिन तोमर, जयपाल रावत, गंभीर सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment