(उत्तरकाशी) समस्याओं का समाधान न होने पर जन प्रतिनिधियों जताई नाराजगी

  • 20-Nov-24 12:00 AM

उत्तरकाशी, 20 नवम्बर (आरएनएस)। बीडीसी बैठक में प्रतिनिधियों ने सदन में अपने-अपने गांव व क्षेत्र की समस्याओं का पांच वर्षों के कार्यकाल में उठाए गए मुद्दों का निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही बुनियादी मुद्दों पर प्रतिनिधियों ने जोरदार बहस की। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिंचाई, सड़क, पानी, बिजली आदि बुनियादी मुद्दे छाए रहे। बैठक में प्रमुख रीता पंवार ने पंचवर्षीय कार्यकाल की अंतिम बीडीसी में सभी जनप्रतिनिधियों से शालीनता से मुद्दों को सदन में उठाने की अपील की। पांच वर्षों तक दिए गए सकारात्मक सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व विभागों को जनकल्याण के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने की अपेक्षा की। सदन की कार्यवाही के दौरान करड़ा प्रधान अंकित रावत ने नहरों की बदहाली का मुद्दा उठाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment