(उमरिया)अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस पर प्राथमिक शाला भवन भंगहा में वृध्द जनों का शाल एवं श्रीफल से किया गया सम्मान
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
ज्ञान एवं अनुभव के भंडार होते है वृध्दजन - नगर पालिका उपाध्यक्षउमरिया 1 अक्टूबर । वृध्द जन ज्ञान ओर अनुभव के अमूल्य स्रोत है , उनके पास शांति , सतत विकास और हमारे ग्रह की सुरक्षा में योगदान करने के लिए बहुत कुछ है । उक्त आशय के विचार नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव ने शासकीय प्राथमिक भंगहा मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।उन्होने कहा कि हमारे बुजुर्ग अपने अनुभवों से समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं और घर-परिवार में रिश्तों की बुनियाद को मजबूती देते हैं। उनके प्रति प्रेम, सम्मान जरूरी है और उनकी देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वृध्द जन दिवस पर वृध्द जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है , उन्हे केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि 70 वर्ष से अधिक वृध्द जनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा , ताकि उन्हें जरूरत पडने पर पांच लाख रूपये तक निशुल्क मुहैया हो सके । भारत सरकार एवं राज्य सरकार व्दारा वृध्द जनों के लिए अनेकों योजनाएं जैसे वृध्दवस्था पेंशन योजना, शासकीय अस्पतालों में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की सुविधाएं, वृध्दाश्रम आदि सुविधाएं प्रदान कर रही है। कार्यक्रम को पार्षद वार्ड क्रमांक 2 राजू कोल ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर जनप्रतिनिधि शिवमंगल सिंह, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, प्रदीप समदडिया , कंचन तिवारी समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी सहित वृध्द जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सीतलिया बाई कोल , चकिया बाई ठाकुर , सोनिया बाई , श्याम बाई गॉड , राममिलन सिंह , दिन शरण , रामप्रसाद सिंह , तम्मा कॉल , तिरुपति , रमिया भाई कोल का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया तथा नशा करने की शपथ दिलाई गई । आभार प्रदर्शन उपयंत्री ने किया । इसी तरह मानपुर जनपद पंचायत में मानपुर जनपद अध्यक्ष ममता सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गयां।कार्यक्रम मे वृध्दजनों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...