(उमरिया)अंतर्राष्ट्रीय वृध्द जन दिवस के अवसर पर वृध्द जनों का किया गया सम्मान

  • 01-Oct-23 12:00 AM

वृध्द जन समाज की धरोहर है, उनके अनुभव तथा ज्ञान एवं संस्कार से सीख लेकर समाज आगे बढ़ता है - अपर कलेक्टरउमरिया 1 अक्टूबर- वृध्द जन समाज की धरोहर हैं, उनके अनुभव, ज्ञान तथा संस्कारों की जो सीख समाज को मिलती है, वह किसी किताबी ज्ञान से नहीं प्राप्त की जा सकती, वृध्दो की सेवा करना हम सबका दायित्व भी है और कर्तव्य भी है, जिस घर में वृध्दो जनों का साया होता है, उन घरों में परेशानियां आने ही नहीं पाती हैं, वे अपने अनुभवों से परेशानियों का एहसास भी नहीं होने देते हैं, सारी परेशानियां खुद झेल लेते हैं। उक्त आशय के विचार अपर कलेक्टर ने कलेक्टर सभागार में आयोजित वृध्द जनों का सम्मान करते हुए व्यक्त किए । अपर कलेक्टर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृध्द जन दिवस के अवसर पर 80 प्लस या उससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं का सम्मान किया जा रहा है । इस अवसर पर जिले के 5306 मतदाताओं का सम्मान मतदान केंद्र स्तर पर किया जा रहा है । उन्होने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान अवश्य करें एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें । सुशील मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व्दारा बुजुग मतदाताओं को नई सुविधा प्रदान की जा रही है । ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक जाकर मतदान नही कर सकते है, वे अब घर से ही मतदान कर सकेगे । बीएलओं व्दारा फार्म भरवाया जा रहा है , जिसमें जानकारी एकत्रित की जा रही है, उसी जानकारी के आधार पर निर्वाचन के दौरान यह सुविधा मतदाताओं को प्रदान की जाएगी । अन्तर्राष्ट्रीय वृध्द दिवस के अवसर 80 प्लस आयु वर्ग तथा उससे अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओं का सम्मान कलेक्टर सभागार में किया गया , जिसमें मतदान केंद्र 17 डिडौरी के मतदाता सभई यादव उम्र 83 वर्ष, मतदान केन्द्रम 21 लोढ़ा के मतदाता सतुलिया काछी उम्र 97 वर्ष, मतदान केंद्र 72 ओबरा के मतदाता घीसल प्रसाद गुप्ता उम्र 85 वर्ष , मतदान केंद्र 102 भरौला के मतदाता कोदू यादव उम्र 89 वर्ष, झीगिंया यादव उम्र 87 वर्ष, मतदान केंद्र 118 उमरिया के मतदाता बुधिया यादव उम्र 93 वर्ष , मतदान केंद्र क्रमांक 203 सिंघवाडा के मतदाता बुध्दा यादव उम्र 81 वर्ष, मतदान केंद्र क्रमांक 207 देवगवा खुर्द के मतदाता गनपत सिंह उम्र 82 वर्ष तथा मतदान केंद्र क्रमांक 231 बडागांव के मतदाता औसर सिंह उम्र 80 वर्ष का शाल एवं श्रीफल से सम्माान किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया , विनय खरे सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे । स्वास्थ्य विभाग व्दारा चिकित्सा शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment