(उमरिया)अधिकारी छात्रावास, स्कूल तथा कालेज का नियमित रूप से निरीक्षण करें- कलेक्टर

  • 01-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 1 अक्टूबर । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास , जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिए है कि छात्रावासों एवं आश्रमों तथा स्कूलों की नियमित जांच कराएं , जिन छात्रावासों में छात्र छात्राएं रह रहे हो, उनके भवनों की स्थिति , सुविधाओं की जानकारी तथा विद्युत सप्लाई व्यवस्था की भी मानीटरिंग करा ली जाए। तथा जो भी आवश्यक हो उनके स्टीमेट लोक निर्माण विभाग से तैयार कराएं जाएं । आपने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों की डियुटी लगाकर छात्रावासों एवं आश्रमों , स्कूल तथा कालेजो की नियमित मानीटरिंग कराई जाए साथ ही छात्रावासों एवं आश्रमों में रह रहे विद्यार्थियो के स्वा0 परीक्षण भी कराएं जाएं ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment