(उमरिया)अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय बैठक संपन्न
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 1 अक्टूबर । महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के निर्देषानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की शेष अवधि हेतु बाजार मूल्य वृध्दि कलेक्टर गाईड लाइन हेतु अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ रीता डेहरिया की अध्यक्षता में उप खंड स्तरीय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में कुल गाईड लाइन लोकेषन 844 पर विस्तृत चर्चा कर कुल 17 लोकेषन पर विविधि मूल्य दर निर्धारित किए गए । बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत करकेली प्रियंका मून सिंह, उप पंजीयक आषीष श्रीवास्तव, एसडीओ पीडब्ल्यू डी, रेंजर , एसडीओ डब्ल्यू आर डी, तहसीलदार बांधवगढ, सीईओ करकेली , सीएमओ उपस्थित रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...