(उमरिया)अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर ने सुनी आवेदको की समस्यायें

  • 01-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 1 अक्टूबर- साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले ने जिले के दूर दराज से आए आवेदकों की समस्याओ को सुना तथा मौके पर निराकरण कराया। जनसुनवाई में पिपरिया के जगदीश यादव ने राजस्व रिकार्ड में नाम बदलने, जय देव गौतम घोघरी ने फसल क्षति का आकलन कर फसल बीमा का लाभ दिलाने, राम प्रताप सिंह ग्राम मढउ ने वन व्यवस्थापन मे प्राप्त भूमि को कम्प्यूटर मे दर्ज कराने, मनीष साहू ने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, राम नरेश राय निवासी उमरिया ने पटवारी व्दारा जुर्माने की राशि 6 हजार रूपये लेने, देवीदीन सिंह ग्राम डोगरगवां ने जबरन फसल काटने, मुकेश यादव ने पैरामेडीकल कालेज विवेकानंद व्दारा टीसी नही देने के संबंध में शिकायत की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment