(उमरिया)अवैध रूप से शराब का परिवहन; बड़ी मात्रा में देशी-अंग्रेजी मंदिरा जब्त, युवक गिरफ्तार
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 3 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में अवैध रूप से शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उमिरया जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। दरअसल, जिले के सिविल लाइन थाना को मुखबिर से सूचना मिली थी एक युवक बाइक से शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम खैरा के पास से एक युवक के कब्जे से शराब बरामद किया। पूछताछ करने पर युवक ने एक फॉर्म हाऊस में बड़ी मात्रा में शराब होना बताया।आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने फॉर्म हाउस से 170 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, जब्त अवैध शराब की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसे शराब कहां से लाना और कहां इस खपाना था, इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...