(उमरिया)आजाक के आरडी भारती हुए सेवानिवृत्त, विभागीय अधिकारियों ने दी विदाई
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 1 अक्टूबर । जिले के जन जातीय कार्य विभाग में पदस्थ सहायक वर्ग तीन रघुवर दयाल भारती सोमवार को अपनी सेवा की अध्र्दवार्षिकीय पूरी कर 62 वर्ष की आयु में सेवा निवृत्ति हुए। इस मौके पर कार्यालय में सेवा निवृत्ति रघुवर दयाल का विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविन्द सिंह मरकाम, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त अखिलेश पांडे, सुशील मिश्रा, बाबू बृजेंद्र सिंह,क्रीड़ा अधिकारी रुजदा खान,सहित विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा की अधिकारी कर्मचारी के जीवन में ऐसा समय आता है ही जब उन्हे लंबे कार्यकाल के बाद विदाई लेना पड़ता है और उसके बाद जीवन में नई तरह की जिम्मेदारियों से रूबरू होना पड़ता है। आज के समय में सेवा से निर्विवाद सफल हो जाना बड़ी चुनौती है। अपर कलेक्टर ने सेवा निवृत्ति बाबू को अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन को सहायक आयुक्त सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी संबोधित किया और अपने संस्मरण सुनाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...