(उमरिया)आबकारी विभाग ने अवैध शराब के 9 ठिकानों पर दबिश देकर महुआ लाहन और देसी शराब जब्त

  • 15-Oct-23 12:00 AM

उमरिया 15 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की है। विभाग ने अवैध शराब को जब्त कर नष्ट किया है।जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने वृत्त नौरोजाबाद में संजू बाई कोल नइका पकाई के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन, फुल्ली बाई कोल के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है। साथ ही बिखरती बाई प्रजापति सिलौड़ी के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन, मुन्ना प्रजापति सिलौड़ी के कब्जे से 20 किलो महुआ लाहन, लक्ष्मी प्रजापति सिलौड़ी के कब्जे से 25 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया। और घनश्याम के कब्जे से 13 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त किया गया।इसी प्रकार वृत्त उमरिया में सुशीला प्रजापति मुडुलुआ पाली कब्जे से 75 किलो महुआ लाहन जप्त, कविता प्रजापति मुडुलुआ पाली कब्जे से 60 किलो महुआ लाहन, दुइजी प्रजापति, मुडुलुआ पाली के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया।इस कार्रवाई में कुल 300 किलो महुआ लाहन और 13 पाव देसी मदिरा जब्त की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment