(उमरिया)आम जनता के दिलों में राज करते हैं शिवराज:दिलीप पांडे*

  • 04-Nov-23 12:00 AM

उमरिया,04 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के जननायक आम जनता में लाडले भइया और नौकरी मां के रूप में मशहूर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी का आगमन उमरिया जिले के चंदिया नगर में कल 5 नवंबर को प्रात: 10:30 बजे हो रहा है द्य उक्त कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है। आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है वंदनीय है। शिवराज ,जैसा नाम ठीक उसी के अनुरूप कार्य भी किया है। शिवराज सिंह जी ने, गांव गरीब किसान,छात्र ब्यापारी एवं सभी वर्गों के हितार्थ योजनाएं बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। काग्रेस की प्रदेश वा जनता विरोधी, नीति ने प्राकृतिक संपदा से समृद्ध मध्यप्रदेश को बीमारू पिछड़े राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था किंतु शिवराज सिंह जी की मेहनत वा प्रदेश के विकाश हेतु समर्पण की प्रबल भावना ने मध्यप्रदेश की रंगत बदल दी है। अन्नदाताओं के हितार्थ किये गए कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। आदरणीय किसान भाइयों को ब्याज मुक्त ऋण, डिफाल्टर हो चुके किसानों के ब्याज की माफी,उन्नत खाद बीज सहित भरपूर वा सस्ती बिजली मिल रही है जो भाजपा सरकार की किसान हितैषी नीतियो का ही परिणाम है।आदरणीय शिवराज सिंह जी ने कई बेहद महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की इन योजनाओं के हितलाभ से प्रदेश की तकदीर और तस्बीर बदली है। बीमारू से बिकाशसील राज्यो में सुमार मध्यप्रदेश कृषि समेत शिक्षा स्वास्थ, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में उन्नति का परचम लहरा रहा है जिसके पीछे शिवराज सरकार की नीतियां वा मेहनत छिपी है।बेटियों के लिए समाज मे धारणा बदले बेटी बोझ नही लक्ष्मी है इस हेतु लाड़ली लक्ष्मी योजना शिवराज सरकार के द्वारा शूरु की गई थी यह एक महत्वपूर्ण योजना है। साल 2006 में इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार, बेटी की निर्धारित आयु में शादी के समय, एकमुश्त राशि देती है ताकि हर्ष उल्लाश के साथ माता पिता बिटिया रानी का विवाह कर सके।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना इस अनूठी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य सरकार के खर्च पर उनके पसंद के धार्मिक स्थानों के दर्शन भ्रमण करने की सुविधा प्रदान की गई है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। तीर्थ दर्शन हरिहर दर्शन की इक्छा तो सभी की रहती है किंतु आर्थिक रूप से कमजोर ब्यक्ति दर्शन लाभ हेतु तीर्थ यात्रा नही कर पाते थे। इस पीड़ा को दूर करने हेतु मुख्यमंत्री जी ने तीर्थ दर्शन योजन सुरु की जिसके तहत अब तक एक बड़ी संख्या में पात्र श्रद्धालुओं को उनके पसंदीदा तीर्थो का दर्शन करवाया चुका है। यह महत्वपूर्ण योजना आगे भी जारी रहे इस हेतु आप सभी का आशीर्वाद महत्वपूर्ण हैद्य माताओ के सशक्त समृद्ध होने से पूरा परिवार मजबूत खुशहाल होता है बहनें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हों, यह शिवराज जी के ह्रदय की तड़प थी, इसलिए लाड़ली बहना योजना बनाई गई है ताकि अब बहनों को परेशान नहीं होना पड़े। इस योजना में मिलने वाली राशि को 3000 रु प्रति माह करने का लक्ष्य हैद्य शिवराज सिंह जी के कार्यो से मध्यप्रदेश विकाश के नित नए कीर्तिमान बना रहा है कृषि,शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित सभी छेत्रो में मध्यप्रदेश का प्रदर्शन अब्बल रहा है। हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश की स्थिती जबरजस्त हैद्यभाजपा सरकार की योजनाओं से ग्राम,शहर/नगर सभी के विकाश का मार्ग प्रशस्त हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी के हितार्थ योजनाएं बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि बांधवगढ़ विधानसभा के चंदिया में आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन हैद्य आप सभी आप सभी लाडली बहनों एवं आम जनता जनार्दन कार्यकर्ता बंधुओं आप सभी से आत्मीय आग्रह है कि अपने लाडले मुख्यमंत्री जी से मिलने 5 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे चंदिया नगर के स्कूल ग्राउंड में मित्रों सहित अवश्य पधारेद्य




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment