(उमरिया)इटौर से पहाडिय़ा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का जनजातीय कार्य मंत्री ने किया भूमिपूजन
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 4 अक्टूबर। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री ने पाली विकासखण्ड अंतर्गत इटौर से पहाडिय़ा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 3.20 किमी जिसकी लागत 2 करोड 20 लाख 65 हजार रूपये है, का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर पाली एसडीएम टी आर नाग, पीडब्ल्यूडी एसडीओ , सरपंच मेढ़की गणेशा बैगा , हरीश विश्वकर्मा , अमृतलाल जयसवाल , छोटे सिंह, अजय प्रताप सिंह , महेश शुक्ला , नागेंद्र पटेल , मानपुर मंडल अध्यक्ष , प्रमोद शाहू , मंडल अध्यक्ष पाली ग्रामीण ,उपसरपंच लालन खान , सफाद खान, कनैह्या शुक्ला , ज्ञानेद्र शुक्ला, जनपद सदस्य घुनघुटी सुश्री पूनम बैगा , रवि यादव उपसरपंच , नर सिंह , समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...