(उमरिया)ईटीपीबीएस संबंधी संपूर्ण कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

  • 01-Oct-23 12:00 AM

उमरिया 1 अक्टूबर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम ईटीपीबीएस संबंधी संपूर्ण कार्य हेतु राजीव गुप्ता उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा इनके सहयोग के लिए दल गठन किया गया है जिसमें 89 बांधवगढ के लिए सतीश सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़, मुनेंद्र मिश्रा प्रशिक्षक ई गर्वनेंस, अनिल महोबिया सहायक प्रोग्रामर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांधवगढ, अमरजीत यादव डाटा इंट्री आपरेटर, राजाराम अहिरवार डाटा इंट्री आपरेटर सामाजिक न्याय शामिल है । इसी तरह 90 मानपुर के लिए दिलीप सोनी प्रभारी तहसीलदार पाली एवं सहायक रिटर्निग आफीसर, आर पी शर्मा तकनीकी सहायक जिला पंचायत उमरिया, पवन त्रिपाठी सहायक प्रोग्रामर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मानपुर, संजय बर्मन डाटा इंट्री आपरेटर तथा अखिलेश सिंह नगर पालिका परिषद उमरिया शामिल है। यह टीम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु ईटीपीबीएस से संबंधी संपूर्ण कार्यवाही नोडल अधिकारी के निर्देशन में करना सुनिश्चित करेगी ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment