(उमरिया)एक वर्ष की उपलब्धि-मुख्य्मंत्री जन कल्याण संबल योजना से परिवारों को मिला सहारा
- 01-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
दुर्घटना मृत्यु पर 41 हितग्राहियों को 1 करोड़ 64 लाख तथा सामान्य मृत्यु की दशा में 349 हितग्राहियों को 6 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गईउमरिया 1 दिसंबर - राज्य सरकार द्वारा असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्यारण (संबल) योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना ने पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के आंसू पोछने का काम लिया। यह योजना पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के लिए मील का पत्थार साबित हुई है। लाभान्वित हितग्राहियों का कहना है कि प्रदेश सरकार घर के मुखिया की तरह ध्यान रखते हुए हमें संबल प्रदान कर रही है । योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको को अन्त्येष्टि सहायता पांच हजार रूपये, सामान्य मृत्यु की दशा में दो लाख रूपये, दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रूपये , आंशिक दिव्यांगता पर एक लाख रूपये तथा स्थाई दिव्यांगता दो लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाती है । उमरिया जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत मृत्यु की दशा में पांच हजार रूपये के मान से 390 हितग्राहियों को 19 लाख 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है । इसी तरह सामान्य मृत्युु की दशा में दो लाख रूपये के मान से 349 हितग्राहियों को 6 करोड़ 98 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीूकृत की गई है । इसी प्रकार दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रूपये के मान से 41 हितग्राहियों को 1 करोड़ 64 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । राषि के प्राप्त होने पर परिवार को सहारा मिला है। प्रस्तुतकर्ता
Related Articles
Comments
- No Comments...