(उमरिया)एन एस यू आई का अनोखा प्रदर्शन, भीखÓ*मांगकर सरकार से मांगे छात्र छात्राओं के अधिकार और युवाओं के लिए रोजगार

  • 12-Mar-25 12:00 AM

उमरिया 12 मार्च (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के युवाओं, छात्रों और बेरोजगार नागरिकों ने एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपने अधिकारों की मांग की। यह प्रदर्शन हाल ही में मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के एक विवादित बयान के विरोध में किया गया, जिसमें उन्होंने जनता की मांग पत्र को भीखÓ करार दिया था। इस बयान से आक्रोशित युवाओं ने प्रतीकात्मक रूप से भीख मांगते हुए अपनी आवाज बुलंद की।छात्रवृत्ति और रोजगार की मांग प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रदेश में छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिल रही है, जिससे हजारों छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रियाएं ठप पड़ी हैं, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे।छात्रों ने यह भी बताया कि उमरिया के कॉलेजों में जरूरी पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं हैं। उमरिया जिले का प्रमुख रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा मिला है, अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। कॉलेज परिसर का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है और शिक्षकों एवं स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। बस सेवा की मांग उमरिया जिले के आदर्श महाविद्यालय के छात्रों को कॉलेज तक आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थान 5-7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उनकी शिक्षा बाधित न हो। युवाओं ने साफ शब्दों में कहा कि वे सरकार से दया या दान नहीं मांग रहे, बल्कि अपने संवैधानिक अधिकारों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। अब देखना यह होगा कि सरकार इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन और ज्ञापन को कितनी गंभीरता से लेती है और युवाओं की मांगों पर क्या कदम उठाती है।कृष्णकांत तिवारी जिला उपाध्यक्ष आकाश द्विवेदी नौरोजाबाद कॉलेज अध्यक्षप्रतिज्ञा सोनी अध्यक्ष ओम तिवारी कॉलेज अध्यक्ष तनुश्री तोमर तनवीर खान महासचिव अमित जोगी प्रज्ञा सोनी प्रदीप सिंह मुसकान खान जय यादव अरुण मेघा बर्मन विकाश अनुराग चतुर्वेदी सोमदत्त आदि भारी संख्या में हृस्ढ्ढ कार्यकर्ता युवा एवं छात्र कृष्णकांत तिवारी जिला उपाध्यक्ष आकाश द्विवेदी नौरोजाबाद कॉलेज अध्यक्षप्रतिज्ञा सोनी अध्यक्ष ओम तिवारी कॉलेज अध्यक्ष तनुश्री तोमर तनवीर खान महासचिव अमित जोगी प्रज्ञा सोनी प्रदीप सिंह मुसकान खान जय यादव अरुण मेघा बर्मन विकाश अनुराग चतुर्वेदी सोमदत्त आदि भारी संख्या में हृस्ढ्ढ कार्यकर्ता युवा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment