(उमरिया)एव्हीसीएस, एव्हीपीव्ही, एव्हीईएस एवं एव्हीसीओ हेतु डाक मतपत्र से मतदान कराने संबंधी संपूर्ण कार्य के लिए विधानसभा स्तर पर दल गठित
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 2 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन बुध्देश कुमार वैद्य ने एव्हीसीएस, एव्हीपीव्ही, एव्हीईएस एवं एव्हीसीओ हेतु डाक मतपत्र से मतदान कराने संबंधी संपूर्ण कार्य के लिए विधानसभा स्तर पर दल गठित किया है , जिसमें 89 बांधवगढ के लिए गठित दल में कर्तव्य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार चंदिया एवं सहायक रिटर्निग आफीसर बांधवगढ, रमेश शुक्ला सहायक वर्ग-3 कार्यालय अधिकारी बैगा विकास अभिकरण बांधवगढ, विनय राठौर सहायक वर्ग-3, उमेश एलाडी डाटा एन्ट्री आपरेटर, 90 मानपुर के लिए गठित टीम में राघवेंद्र पटेल नायब तहसीलदार ताला एवं सहायक रिटर्निग आफीसर मानपुर, अशोक सिंह सहायक वर्ग -2 आदिवासी विकास विभाग उमरिया, प्रभात मिश्रा सहायक वर्ग -3, अमित तिवारी डाटा इंन्ट्री आपरेटर शामिल है । अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निग आफीसर के निर्देशन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन हेतु अनुपस्थित श्रेणी हेतु डाक मत पत्र से मतदान कराने संबंधी संपूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करेगे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...