(उमरिया)एसईसीएल द्वारा 35 छात्रों को नीट की निशुल्क कोचिंग की उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
एसईसीएल के 25 किमी के दायरे में आने वाले छात्र कर सकेगे आवेदनउमरिया 3 अक्टूबर । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम ने बताया कि उमरिया में एसईसीएल प्रतिष्ठान के 25 किलोमीटर के दायरे में स्थित स्कूल से 12वीं कक्षा की परीक्षा दी हो या उत्तीर्ण की हो, के लिए एसईसीएल व्दारा नीट की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है , जिसमें 35 छात्रों को शामिल किया जाएगा इसके लिए छात्रों को आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड या फोटो युक्त राशन कार्ड जिस व्यक्ति की फोटो लगी हो , के दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन गूगल फार्म की लिंक ीजजचेरूध्ध्कवबेण्हववहसमण्बवउध्वितउेध्कध्मध्1थ्।प्चफस्ैकत्उ67ग्ॅा4.35ग3क्स5ं39फ5श्र4िव2सइेथ्अळप्र्0र्ळुर14ा5क्छउहध्अपमूवितउ नीचे दिए गए बारकोड के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए साउथ ईस्ट र्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड जोहिला एरिया नौरोजाबाद से संपर्क किया जा सकता है । एसईसीएल प्रतिष्ठान के 25 किलोमीटर के अंदर आने वाले स्कूल का नाम बताते हुए 12वीं की मार्कशीट या राज्य सरकार द्वारा जारी स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र जिसमें एसईसीएल प्रतिष्ठान के 25 किलोमीटर के अंदर आने वाले गांव का नाम बताया गया हो । मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र एसईसीएल के संबंधित क्षेत्र के सक्षम प्राधिकारी (जीएम-सीएसआर द्वारा निर्धारित) यह प्रमाणित करेंगे कि जिस स्कूल से चयनित विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, या राज्य सरकार द्वारा जारी स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र जिसमें गांव का नाम लिखा हो, जो एसईसीएल स्थापना के 25 किलोमीटर के भीतर आता है, वह निर्धारित समय-सीमा के भीतर उत्तीर्ण हुआ है या नहीं। इस संबंध में एसईसीएल का निर्णय अंतिम होगा । बच्चों को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (सीबीएसई/सीजी बोर्ड/एमपी बोर्ड/आईसीएसई) में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे तथा नीट-2025 की पात्रता मानदंड के अनुसार एनईईटी में शामिल होने के लिए पात्र होना चाहिए। छात्र मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। छात्रों को प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की कटऑफ उत्तीर्ण करनी होगी। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र परीक्षा के लिए पात्र होंगे तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा के लिए पात्र होंगे, लेकिन कोचिंग कक्षाओं में उनका प्रवेश निर्धारित न्यूनतम अंक अर्थात 60 प्रतिशत प्राप्त करने के अधीन होगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लेकिन 12वीं बोर्ड में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं करने वाले छात्रों को कोचिंग के लिए नहीं माना जाएगा। माता-पिता/अभिभावकों की सकल आय (प्रति वर्ष आठ लाख रुपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए। कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश से पहले उचित सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/ माता-पिता या वार्ड का आयकर रिटर्न जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कार्ड/अंत्योदय अन्न योजना कार्ड में पंजीकृत हो, प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश के समय आय का प्रमाण प्रस्तुत करने में असमर्थ छात्र कोचिंग में प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे। उम्मीदवारों को किसी भी पुरानी बीमारी से मुक्त होना चाहिए और पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्रवेश के समय प्रस्तुत करना होगा। सीटों की संख्या के चयन मानदंड में एससी-14प्रतिशत, एसटी-23 प्रतिशत और ओबीसी-13 प्रतिशत के लिए आरक्षण बनाए रखा जाएगा। यदि किसी भी श्रेणी में सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन्हें अनारक्षित श्रेणी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, इस संबंध में जीएम-सीएसआर का निर्णय अंतिम होगा। एसईसीएल कर्मचारियों के आश्रित एवं बच्चे इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं हैं। चयन सूची प्राप्त अंकों और ऊपर बताए गए आरक्षणों के अनुसार तैयार की जाएगी। समान अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की स्थिति में वरिष्ठता निम्नलिखित द्वारा तय की जाएगी। आयु अवरोही क्रम में, बड़ा छात्र कनिष्ठ से वरिष्ठ होगा। यदि आयु भी समान है, तो 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशत चयन मानदंड होगा। चयन परीक्षा संभवत: अक्टूबर 2024 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...