(उमरिया)कलेक्टर ने गैस एजेंसी संचालकों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों को लाभ प्रदान करनें दिए निर्देश

  • 19-Dec-23 12:00 AM

उमरिया 19 दिसंबर । भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समय बध्द तरीके से पहुंचे इसी उददेश्य से सरकार व्दारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन जिला स्तर पर आपसी सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में पीएम उज्जवला योजना को शामिल किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक किया जाना है। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने जिले की समस्त गैस एजेंसी संचालकों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत आवंटित ग्रामो में निर्धारित दिवसों एवं स्थान पर उपस्थित रहकर योजना से वंचित पात्र हितग्राहियों के आवेदन पूर्ण कर लाभ प्रदान करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उददेश्य की शत प्रतिशत पूरा करने के लिए वंचित लक्षित लाभार्थियों का चयन करने, यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों एवं निकाय के समस्ता वार्डो मे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने , लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करने के निर्देश दिए गए है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment