(उमरिया)किसानों को सम सामयिक सलाह

  • 20-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 20 अक्टूबर । उप संचालक कृषि संग्राम सिंह ने कहा है कि वर्तमान समय एवं परिस्थिति को देखते हुए उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उमरिया द्वारा बताया गया कि किसान अपनी फसल का सतत् निरीक्षण करें तथा फसलों में यदि निम्न लक्षण या कीट-व्याधि पाये जाते है या दिखाई देते है तो निम्नानुसार उपचार, नियंत्रण की व्यवस्था करें। खरीफ फसल धान में भूरा माहू के प्रकोप दिखने पर शुरूआत में ब्युपरोफेजिन 800 मि.ली/हे. की दर से छिडकाव करें। 15 दिन बाद यदि कीटा का प्रकोप दिखाई देता है तो डायनेटोफ्यूरॉन 200 ग्रा./हे. की दर से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर दोपहर बाद फसल पर छिड़काव करें। इस समय रसचूसक कीटों (माहू, जैसिड, थ्रिप्स एवं सफेद मक्खी) की समस्या होने पर इसके नियंत्रण हेतु डाइमिथोएट 30 ई.सी. / 2 मि.ली/लीटर या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल / 0.2 मि.ली/लीटर या फिप्रोनिल 5: एस.सी. / 2 मि.ली/लीटर की दर से प्रति हेक्टेयर 500 लीटर पानी में घोल बनाकर 10-15 दिन के अंतराल से दो बार छिड़काव करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment