(उमरिया)किसानो से नरवाई नही जलाने की अपील

  • 14-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 14 अक्टूबर- उपसंचालक कृषि ने किसानो से अपील की है कि वे नरवाई नही जलाये। नरवाई जलाने से जमीन के पोषक तत्व तथा फसलो के मित्र वैक्टीरिया नष्ट हो जाते है। उन्होने बताया कि धान के खेत में सीधे चने की बुवाई की पद्धतियां आ चुकी है। एैसा करने से जहां वाष्पीकरण कम होता है वहीं धान के अवशेष उर्वरक का काम करते है। उन्होने यह भी बताया कि बीजो का उपचार करके ही बोना चाहिये। साथ ही बीजो का टीकाकरण किया जाना चाहिये। जिले में पर्याप्त् मात्रा में उर्वरक एवं बीज उपलब्ध है। आपने किसानो से यूरिया की जगह काम्पलेक्स उर्वरक का उपयोग करने की भी सलाह दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment