(उमरिया)केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में 9 मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कांग्रेस की विचारधारा देश विरोधी. धर्म विरोधी और जनता विरोधीकपड़ा फाड़ कांग्रेस के नेताओं पर भरोसा नहीं किया जा सकताकांग्रेस के नेताओं ने एक भी विकास का काम नहीं किया- ज्योतिरादित्य सिंधियाशिवपुरी, दिनांक 27/10/2023। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब दो सप्ताह से कार्यकर्ताओं के बीच जाकर चुनावी रणनीति बनाकर उन्हें एकजुट होकर कार्य करने की बात कह रहे हैं। शुक्रवार को श्री सिंधिया ने बेरड़, सुभाषपुरा मुंडेरी, पोहरी और सतनबाड़ा मंडल के साथ- साथ ग्वालियर स्थित भगत सिंह, दीन दयाल मंडल, वीर सावरकर, आचार्य रामकृष्ण परमहंस तथा महाराणा प्रताप मंडल को मिलाकर कुल 9 मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके साथ चुनावी रणनीति बनाई।कांग्रेस ने नहीं किया विकास का एक भी कामकार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश पर दशकों तक राज किया पर विकास का एक भी काम नहीं किया। सड़कों के हाल बेहाल थे और बिजली तो सिर्फ दो-तीन घंटो के लिए ही आती थी, कांग्रेस के काल को जनता कभी भूल नहीं सकती। उस समय जनता को कोई सुविधा नहीं मिलती थी। कांग्रेस के नेताओं पर भरोसा नहीं किया जा सकताश्री सिंधिया ने कहा क जिस पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे के कपडे फाडऩे की बात कर रहो हो और अपशब्द सुनने की पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी देते हो उनका भरोसा नहीं किया जा सकता। अगर यह गलती से भी सत्ता में आ गए तो जनता का क्या हाल करेंगे। इसीलिए भाजपा की यह लड़ाई किसी पार्टी के खिलाफ नहीं एक विचारधारा के खिलाफ है। कांग्रेस की विचारधारा देश विरोधी है, धर्म विरोधी है और जनता विरोधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो मुमकिन हैश्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत है की आज प्रदेश में हर सुविधा उपलब्ध है। सड़क, पानी, बिजली हर सुविधा अब लोगों के घर तक पहुंचती है। जितनी मेहनत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करते हैं, उतनी मेहनत से हमें भी काम करने की जरुरत है ,ताकि हम प्रदेश के घर-घर में कमल का फूल खिला सकें। कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबलकार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए सिंधिया ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जैसे नेताओं का उदाहरण देकर उनका मनोबल बढ़ाया। श्री सिंधिया ने कहा कि हमारे संस्थापकों के दिखाए हुए पथ पर चलते हुए हमें आगे बढऩा होगा और चुनाव में जीत दिलाना होगी। श्री सिंधिया ने महिला कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा और कहा कि महिला कार्यकर्ताओं को बूथ की रक्षा करनी है.
Related Articles
Comments
- No Comments...