(उमरिया)खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु 13673 किसानों ने कराया पंजीयन

  • 03-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 3 अक्टूबर । डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के लिये उमरिया जिले में सहकारी समितियों द्वारा कुल 29 धान पंजीयन केन्द्र बनाये गये है, जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया, चंदिया, पथरहटा, (कोयलारी-2), कॉडिया-22. बिलासपुर निगहरी, करकेली, छादाखुर्द सेवा सहकारी समिति मानपुर, आदिम जाति सेव सहकारी समिति मर्यादित बरबसपुर, बल्हौड़, नौगवा, गढ़पुरी (परासी) पनपथा, उमरिया बकेली, कठार, सिंगुडी, इंदवार, चिल्हारी, कोटरी, अमरपुर, भरेवा, भडवार, सलैया, कुम्हरवार (डोडका) घुनघुटी, चौरी एवं मालाचुआ समिति को धान हेतु पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु 13673 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है । किसानों के नि:शुल्क धान विक्रय के लिये पंजीयन का कार्य 4 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा । उमरिया जिले में संचालित धान पंजीयन केन्द्रों पर किसानों के धान, की फसल के पंजीयन का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। मूल्य पर धान विक्रय के लिये अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर या कियोस्क सेंटर या स्वंय के मोबाईल से भी कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment