(उमरिया)ग्राम पंचायत किरनताल कला में संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर 14 अक्टूबर को

  • 13-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 13 अक्टूबर । जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत किरनतालकला में 14 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर का आयोजन कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला की उपस्थिति में किया गया है । जिसमे नागरिकों के आधार पंजीयन, अपडेशन का कार्य किया जाएगा। आधार ऑपरेटर, सुरपवाईजर एवं सहायक ई गर्वनेस प्रंबंधक प्रियंक अग्रवाल की ड्यूटी लगाई गई है।मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा है कि आधार ऑपरेटर/सुपरवाईजर आधार पंजीयन/अपडेशन कार्य हेतु आधार उपकरण एवं आवश्यक सामग्री सहित तथा सहायक ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री प्रियंक अग्रवाल (आधार कैम्प प्रभारी) अपनी उपस्थिति शिविर में प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक शिविर स्थल पंचायत कीरनताल कला के प्रांगण पर सुनिश्चित करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment