(उमरिया)घर के पास बाडी में गांजे का पौधा लगाये हुये आरोपी को उमरिया पुलिस (थाना इंदवार) ने किया गया गिरफ्तार, पौधा जप्त
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 13 अक्टूबर।पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश के पालन में थाना इंदवार पुलिस ने आरोपी द्वारा अपनी बाडी (खेत) में गांजे का पौधा लगाये होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना इंदवार पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर गांजे के पौधे को जप्त किया । दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को थाना इंदवार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दमोय निवासी मुन्ना उर्फ प्रदीप गुप्ता अपने घर के पास बाड़ी में गांजे का पौधा लगाये हुये है, प्राप्त सूचना पर थाना इंदवार पुलिस द्वारा विधिसंगत कार्यवाही करते हुये रेड कार्यवाही की गई जिस पर आरोपी के घर के पीछे बाडी में गांजे का पौधा जिसका बजन 4.5 किलोग्राम लगा होना पाया गया । आरोपी के कब्जे से गांजे का पौधा जिसका बजन 4.5 किलोग्राम जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना इंदवार में अपराध क्रमांक 334/24 धारा 8/20 (ए) हृष्ठक्कस् एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले में हृष्ठक्कस् एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिसंगत कार्यवाही करते हुये आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । आरोपी का नाम मुन्ना उर्फ प्रदीप गुप्ता निवासी ग्राम दमोय थाना इंदवार है, जिसके पास से गांजे का पौधा बजनी 4.5 किलोग्राम जप्त किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदवार उनि शिवनाथ प्रजापति, सउनि बाल्मीक प्रसाद, आर. उपेन्द्र, आर. उदय, आर. रितेन्द्र, आर. पवन, आर. संजय, आर. चेतन, महिला आर. जीवनी की सराहनीय भूमिका रही है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...