(उमरिया)चंदिया में तीन दिवसीय उर्स 9 अप्रैल से
- 06-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 6 अप्रैल - जिले के चंदिया स्थित हजरत नौगजा शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने मे होने वाले उर्स का आयोजन आगामी 9, 10 तथा 11 मई को किया जायेगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल नसीब खान व सेकेट्री असफाक खान ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि नगर मे उर्स के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। गौरतलब है कि चंदिया मे करीब 98 सालों से उर्स का आयोजन होता चला आ रहा है। इस मौके पर देश के ख्याति प्राप्त कब्वालों का आगमन होगा। जो तमाम रात अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन समिति के मुताबिक उर्स की शुरूआत 9 मई को मजार ए पाक मे शाही बादर संदल पेश करने से होगी। 10 मई को सिराज चिश्ती कव्वाल गुजरात व गीता चिश्ती दिल्ली एवं 11 मई को नौशाद अली खान व गुलजार नाजा मुंबई द्वारा तमाम रात शानदार कब्वाली प्रस्तुत की जायेगी। इस मौके पर लाखों की तादाद मे देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते है। कमेटी द्वारा आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाती है। कमेटी ने उर्स मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...