(उमरिया)कांग्रेस आज करेगी संविधान निर्माता बाबा सहब सम्मान मार्च का आयोजन
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
उमारिया 8 अक्टूबर।आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी रहने की अवधि में चलित वाहनों जैसे पानी का टेंकर एम्बुलेंस आदि जो एम पी एल ए डी स्कीम द्वारा जारी की गई राशि से बनवाये / खरीदे जाते है पर सांसदों / विधायकों के नाम लिखवाये जाते है। निर्वाचन के दौरान इनके एक से दूसरे स्थान तक आने-जाने को संबंधित सांसद / विधायक का प्रचार माना जा सकता है। आयोग के निर्देश है कि निर्वाचन अवधि में ऐसे सभी वाहनों पर लिखे गये नामों को उचित रीति से ढांक कर रखा जाए। यदि ऐसे वाहनों को उडऩदस्ता पकड़ता है तो उन्हें राजसात करने के साथ-साथ उनपर किया गया व्यय अभ्यर्थी के व्यय खाते में जोड़ा जाएगा।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies