(उमरिया)चिरूहला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न्

  • 27-Oct-23 12:00 AM

उमरिया 27 अक्टूबर- भारत निर्वाचन आयोग व्दारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों 89 बांधवगढ़, 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 17 नवंबर 2023 को संपन्न होगा। मतदान मे अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग इसके लिए स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूता अभियान संचालित किया जा रहा है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम चिरुहला में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम की मातृशक्तियो एवं वृद्ध मतदाताओं द्वारा चिरुहला में शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरणादायक संदेश दिए गए, साथ ही महिलाओं के हाथो में मेंहदी लगाकर सत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया व कार्यक्रम में उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाकर सभी से मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में एनआरएलएम, जन अभियान परिषद व पंचायत के कार्यकर्ता सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment