(उमरिया)चिल्हारी में प्रसिद्ध ऐतिहासिक दशहरा पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

  • 13-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 13 अक्टूबर। उमरिया जिले के चिल्हारी ग्राम में 12 अक्टूबर 2024 को प्रसिद्ध,ऐतिहासिक, पारंपरिक,और अनोखा दशहरा चिल्हारी ग्राम पर मनाया गया। चिल्हारी का दशहरा देखने के लिए बम्हनगवा, बेल्दी ,चन्सुरा चंदवार ,पलझा ,बरदौहा ,पडवार पनपथा आदि गांवों के लोग आते है । अलग-अलग झांकियो से सुसज्जित देवी प्रतिमाए आकर्षण का केंद्र रही ,बच्चे बुजुर्ग मातृशक्ति भक्ति के रंग में नाचते झूमते दिखाई दिए । चिल्हारी में अलग-अलग स्थान मे विराजी मां दुर्गा जी की लगभग 35 मूर्तिया 3 बजे भव्य चल समारोह भव्य गाजे बाजे से निकला। परंपरा अनुसार हनुमान मंदिर चिल्हारी की प्रतिमा जूलूस के आगे चली ग्रामीणों द्वारा बताया गया की मान्यता अनुसार पूर्वजों से यह प्रचलन चल रहा है जो आज भी वही प्रथा चली आ रही है बड़े उत्साह के साथ लोग सजधज कर गीत नृत्य खुशी बजाकर, ढ़ोल-ताशे और बैण्डबाजों के साथ नाचते-झूमते, ग्राम भ्रमण के पश्चात नया तालाब पहुचें जहा मां दुर्गा जी का विर्सजन कर सुख समृद्धि की कामना किए।त्योहार में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन मोर्चा संभाला रहा साथ ही गिरिराज खन्ना,गौरव तिवारी,धान सिंह होम सिंह सराहनीय कार्य रहा पुलिस तैनात रही।चिल्हारी स्थित नया तालाब में ग्राम पंचायत चिल्हारी सरपंच अरूणा कोल एवं सचिव दयाराम त्रिपाठी जनप्रतिनिधियो द्वारा विसर्जन तालाब में बेहतर इंतजाम व्यवस्था कराई गई थी तालाब के चारों तरफ रोशनी की बेहतर व्यवस्था करवाई गई थी साथ ही गांव भ्रमण जूलूस को देखते हुए साफ सफाई जहा गड्ढे थे मिटटी डलवा कर रास्ता सुधरवाया गया साथ ही विसर्जन तालाब में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था कराई गई थी सभी ने व्यवस्था देख ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment