(उमरिया)जन जातीय कार्य मंत्री ने बकेली से ओदरी पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन

  • 04-Oct-23 12:00 AM

उमरिया 4 अक्टू बर- प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली विकासखण्ड अंतर्गत बकेली से ओदरी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 3.10 किमी जिसकी लागत 2 करोड 15 लाख 07 हजार रूपये है , के कार्य का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर सरपंच ओदरी गोवर्धन सिंह, प्रमोद साहू,हरीश विश्वकर्मा, अमृत लाल जयसवाल, चंदू शिवहरे,अजय प्रताप सिंह ,सफाद खान ,महेश शुक्ला ,अभय शिवहरे ,भोला प्रसाद यादव, बैसाखू बैगा ,छोटे सिंह ,भूदेलाल सिंह, सरपंच भौतरा लाल बहादुर सिंह , सरपंच द्वारिका सिंह , सरपंच विन्ध कुमार सिंह , सरपंच मोहतराई राजेश सिंह, सरपंच हथपुरा कैलाश सिंह , गोविंद यादव , गुलाब प्रजापति सिंह , लोकनाथ सिंह ,नागेंद्र पटेल ,महेश सिंह श्याम , जनपद सदस्य घुनघुटी पूनम बैगा , रवि यादव उपसरपंच , नर सिंह , सुंदर सिंह ,सिंह जी , रघुराज सिंह , रामनाथ सिंह , अजय वर्मा ,रामसहाय सिंह एव समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।क्र053अमोल आश्रम पुलिया से सामुदायिक भवन तक सीसी तक के सीसी रोड कार्य का हुआ भूमिपूजन




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment